हंसी के गोलगप्पे पेज ३

ग्वार फली 100 rs किलो
सोचो,
पढी लिखी होती तो
कितना भाव खाती।
 

काली मिर्च Rs1000 में एक किलो
.
.सोचो अगर गोरी होती तो ?
.
कितना भाव खाती….

हमने तो अब

सोचना ही छोड़ दिया,
.
जब से विद्या बालन कहने लगी है
.
की ……
.

जहां सोच वहा शौचालय !
 

--------------------------------------------------

इस गर्मी का आलम बस इतना-सा है गालिब,
कपड़े धोते ही सूख जाते है -- और पहनते ही गीले हो जाते हैं...!!
 

--------------------------------------

जब दारू पीकर आदमी सच बोलता है तो

.

.

.

.


Government Narco Test में पैसे क्यों बर्बाद करती है।।  

एक टी.वी. पत्रकार एक किसान का इंटरव्यू ले रहा था...
पत्रकार : आप बकरे को क्या खिलाते हैं...?? 

किसान : काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..

किसान : घाँस..

पत्रकार : और काले को.??

किसान : उसे भी घाँस..

पत्रकार : आप इन बकरों को बांधते कहाँ हो.??

किसान : काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..

किसान : बाहर के कमरे में..

पत्रकार : और काले को...??

किसान : उसे भी बाहर के कमरे में...

पत्रकार : और इन्हें नहलाते कैसे हो...??

किसान : किसे काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : काले को..

किसान : जी पानी से..

पत्रकार : और सफ़ेद को.??

किसान : जी उसे भी पानी से..

पत्रकार का गुस्सा सातवें आसमान पर,
बोला : कमीने ! जब दोनों के साथ सब कुछ एक जैसा करता है, तो मुझसे बार-बार क्यों पूछता है.. काला या सफ़ेद...????

किसान : क्योंकि काला बकरा मेरा है...

पत्रकार : और सफ़ेद बकरा??

किसान : वो भी मेरा है...

पत्रकार बेहोश...
होश आने पे किसान बोला अब पता चला कमीने  जब तुम एक ही news को सारा दिन घुमा फिरा के दिखाते हो हम भी ऐसे ही दुखी होते है।

----------------------------------------------

पप्पू ने घर का दरवाजा उखाड़ा और कंधे पर रखकर बाज़ार में चला गया।

एक भाई ने पूछा, "पप्पू , क्या आपने दरवाजा बेचना है?"

पप्पू  : नहीं ताला खुलवाना है, चाबी गुम हो गई है।

तो भाई ने पप्पू से पूछा, "अगर घर में चोर घुस जाये तो?"

पप्पू : अन्दर कैसे जायेगा, दरवाजा तो मेरे पास है।

 

                   अगला जोक ..........