नेता जोक्स 3





अब ताजे खबरों के मुताबिक मोदी जी की डिग्री देखने के बाद अब केजरीवाल ने उनके होमवर्क की कॉपियों की जांच कराने को कहा है ....उसका आरोप है कि मोदी स्कूल में अपना होमवर्क कम्पलीट नहीं करते थे !!

-----------------------------------------
मोदी जी के जीवन में बीवी तो नहीं पर उसकी कमी....
...
...

केजरीवाल पूरी कर रहा है...!!!......हर बात पे नाटक और हर काम पे शक..
...

 

------------------------------------------
लालू क्लिंटन के पास अंग्रेजी सीखने गए।
महीने भर बाद राबड़ी ने फोन किया।
राबड़ी- हेलो, कौन?
उधर से आवाज आई- हम क्लिंटनवा बोलत हैं,
कहत कछु काम धाम बा..?
----------------------------------

 
ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और उन्हेँ अमरीका आने का इन्विटेशन दिया।
लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली।
ट्रेनर बोले-
'
जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि हाओ आर यू? मतलब, आप कैसे हैं। इस पर ओबामा कहेंगे कि आई एम फाइन, एंड यू? इसका मतलब हुआ कि मैं ठीक हूं, आप कैसे हैं।
आप जवाब दीजिएगा, मी टू। मतलब कि मैं भी। इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे।'
लालू अमेरिका गए...
उन्होंने हाओ आर यू की जगह पूछ लिया, हू आर यू! (आप कौन हैं?)
यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले: आई एम मिशेल्स हज्बंड। (मैं मिशेल का पति हूं।)
फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले: मी टू!
...और वहां सन्नाटा छा गया।
-----------------------------------------------
हरभजन निर्मल बाबा से " बाबा मेरी गेंद टर्न नहीं हो रही है . क्या करूं ?
बाबा : अपनी गेंद पर केजरीवाल लिख कर देखो. इतनी टर्न करेगी की तू खुद हैरान हो जायेगा.
-----------------------

मौसी: लेकिन बेटा, बुरा नहीं मानना, इतना तो पूछना ही पड़ता है, कि लड़के का खानदान क्या है, उसके लछछन कैसे है, कमाता कितना है?

दोस्त : कमाने का तो यह है, मौसी.... कि एक बार JNU से स्टाईपेंड बंद हो गयी तो ... कमाने भी लगेगा.

मौसी : स्टाईपेंड मतलब, बच्चा पढ़ रहा है? इतनी कम उमर में शादी?

दोस्त : नहीं नहीं ये मैंने कब कहा मौसी. लडका तो 30 साल का है. वहाँ तो 40, 45 साल के बच्चे भी स्टूडेंट होते हैं.

मौसी : हाय दैया, इतना बड़ा लड़का? और रहता कहाँ है, होस्टल में?

दोस्त : वैसे रहता होस्टल में है पर कभी कभी पुलिस थाने में सोना पड़ता है...

मौसी : पुलिस थाने में? तो क्या लड़का चोर है?

दोस्त : वो और चोर ना... ना मौसी वो तो क्रांतिकारी है. कभी कभी दोस्तों के साथ अफजल के समर्थन में या पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे देता पकड़ा जाता है तो पुलिस उठा के ले जाती है.

मौसी : ही ही बस यही एक कमी रह गयी थी. मतलब देशद्रोही है वो?

दोस्त : मौसी आप तो मेरे दोस्त को गलत समझ रही हैं. वो तो इतना सीधा और भोला है कि आज़ादी के चक्कर में उसे होश ही नहीं रहता कि वो कौन से देश का है.

मौसी : अरे बेटा, मुझ बुढ़िया को समझा रहे हो, मेरे बचपन में हम आजाद हो चुके हैं. अब कौनसी आजादी मांग रहा है?

दोस्त: बस मौसी, उसका पता चलते ही हम आप को खबर दे देंगे.

मौसी : एक बात की दाद दूँगी बेटा, भले सौ बुराईयां है, तुम्हारे दोस्त में फिर भी तुम्हारे मुंह से उस के लिए, तारीफ ही निकलती है.

दोस्त : अब क्या करूं मौसी.... मेरा तो नाम ही केजरीवाल है.