टीचर स्टूडेंट जोक्स १

: टीचर:-- कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं ?

विद्यार्थी:-- बनिए ……!

टीचर:-- वो कैसे..?..

विद्यार्थी :--हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक "बनिए"! देशभक्त "बनिए" ! समझदार "बनिए"! इमानदार "बनिए"! सच्चे "बनिए"! पढेलिखे "बनिए"! सामाजिक "बनिए"! व्यवहारिक "बनिए"! शाकाहारी "बनिए"! सात्विक "बनिए"! धामिर्क "बनिए"! बनिए !!!

 

 ---------------------------------------------

अध्यापक - भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है, और एक दूसरे की परवाह करते हैं।
इसका कोई उदाहरण दो।
.
.
छात्र - बीमार एक होता है और खिचड़ी पूरा घर खाता है।

 ---------------------------------------------

हिन्दी भी सरल नहीं है,आजकल के बच्चों के लिए...
टीचर- रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वररूप मर गया.....
.
सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो. .
.
पप्पू- मास्टर साहब अगर बीमार रामस्वरूप था तो फलस्वरूप क्यों मरा.???? .
.
टीचर- मूर्ख इसका मतलब है रामस्वरूप बीमार हुआ
परिणामस्वरुप मर गया.
.
.
पप्पू - ले अब तीसरा मर गया... 

-------------------------------------------

प्रोफ़ेसर ने क्लास मैं प्रशन पूछा-
बताओ Date और तारीख मेँ क्या अंतर है?
सारी class चुप
प्रोफ़ेसर ने नालायक छात्र जुगाड़ू से कहा- तू बता?
जुगाड़ू- जी सर, Date पर Delhi, mumbai, Chandigarh के
लड़के जाते है
और
तारीख पर बिजनौर , गाज़ियाबाद, मेरठ, और
मुजफ्फरनगर के लड़के जाते है।

 

-----------------------------------------

: विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा ....
"
एलोवीरा" क्या होता है ?,,,,,,
,,
,,
"
छात्र" ~सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को "व्हिस्की" का पेग बना के
देता है तो केहता है ~"ए लो वीरा",,,!!!

 

--------------------------------------

अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखन को कहा।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध लिखने में जुट गए।
मगर संता चुपचाप बैठा था।
अध्यापक ने उसकी कापी देखी तो उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी-
'बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।'

-------------------------------------------

Teacher --- Date और तारीख में क्या अंतर है ????

सारी class चुप.....

Chunnu--- सर, Date में girlfriend के साथ जाते है और
तारीख में वकील के साथ ......

Teacher - बेहोश

  -----------------------------

 

 टीचरः सूखे और बाढ़ में जमीन-आसमान का अंतर कैसे है?
छात्रः सूखे में नेताजी जीप से दौरा करते हैं, और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से....

--------------------------------

मास्टर जी दु मे से दु गइल त केतना बचल – ?
गोलूआ - ना बुझाईल गुरुजी ?
मास्टर जी - रे वाउचट! मान ले तोरा लगे दु गो लिट्टी बा आ दुनो लिट्टी तू
खा गइले त बता तोरा लगे का बचल ?
गोलूआ - चोखा... गुरुजी ! चोखा बची !
 

 

                       अगला जोक.........