नेता जोक्स २

एक बार एक आदमी ने अपने नेता जी से कहा
" सर मुझे भी कोई काम दिलवा दो"
नेता बोला " ठीक है मेरे सेक्रेटरी बन जाओ। एक लाख रुपये महीने मिलेंगे"
आदमी बोला सर मुझे इतनी बड़ी नहीं कोई छोटी सी दिलवा दो।
नेता बोला "चल तो फिर पार्टी का मैनेजर बना देता हूँ 75000 रुपए महीना।
आदमी फिर बोला " सर ये भी बहुत ज़्यादा है मुझे तो कोई दस बीस-हज़ार तक की ही दिलवा दो "
नेता बोला " यार वो मुश्किल है उसके लिए तो तगड़ी पढ़ाई और ऊँची डिग्री चाहिए।"
 

--------------------------------------- 

 नेता का बेटा: पापा मुझे भी राजनीति में उतरना है, कुछ टिप्स दीजिए।
नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं, चलो पहला नियम समझाता हूँ...
नेताजी ने बेटे को छत पर भेज दिया और ख़ुद नीचे आकर खड़े हो गए।
नेताजी: छत से नीचे कूद जाओ,
बेटा: पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ-पैर टूट जायेंगे।
नेताजी: बेझिजक कूद जा, में हूँ न, पकड़ लूँगा।
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया पर नेताजी नीचे से हट गए। बेटा धडाम से औंधे मुंह गिरा।
बेटा: (कराहते हुए) आपने तो कहा था मुझे पकडेंगे फिर हट क्यों गए।
नेताजी: ये है पहला सबक- राजनीति में अपने पिता पर भी भरोसा मत करो...

--------------------------

नेता की पत्नीः आपकी हार का मुख्य कारण क्या रहा?
नेताः मै शिकार हो गया था..
पत्नीः किस चीज का?
नेताः सही मतगणना का...

----------------------------------

नेता अपनी पत्नी से 

नेता : मेरे इलाके में आज तक कोइ पुल नहीं गिरा .

पत्नी : ऐसा क्यों ?

नेता : मैंने सारे पुल कागजों पर ही बनवाये हैं. 

--------------------------------

दिल्ली में एक लड़का और उसकी माँ सब्जीवाले के पास गये

.

लड़का: भाई 2 लीटर टमाटर देना।

सब्जीवाला और उस लड़के की माँ हंसने लगे।

.

सब्जीवाला हंसते-हंसते बोला मैडम आप क्यों हंसीं?

लड़के की माँ(हंसते हुए): क्योंकि यह बेवकूफ बॉटल तो लाया ही नहीं..!!
इन माँ-बेटे को तो आप पहचान ही गए होंगे..!!

----------------------------------------------------

पहले मैं बहुत गरीब था...मेरे पिताजी लकवाग्रस्त थे....मेरी माँ की मासिक आय 3000.00 ₹ प्रति माह थी....मुझे कोई प्यार नहीं करता था...
फिर एक दिन मेटे मित्र खालिद ने मुझे "भारत तेरे टुकड़े होंगे"...इन्साल्लाह...वाला नारा सिखाया...
अब मेरा जीवन बदल गया है। मेरे पास एक iphone है, 150 किमी के लिए भी मैं हवाई जहाज का उपयोग करता हूँ...मेरे पास बड़ी fortuner गाडी है...जमानत पर छूटा हूँ फिर भी जहां जाता हूँ पुलिस मेरी सुरक्षा करती है....
राहुल भैया, केजरी चाचू, बरखा काकी, नितीश ताऊ मुझे बहुत प्यार करते हैं...!
आपका अपना गरीब कनैहया..

मोदी बोले :- ' शौंच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोना चाहिए' !

दिग्विजय सिंह :- मैंने तो आज तक नहीं धोये, यह आरएसएस की चाल है, आरएसएस अपनी विचारधारा को थोपना चाहता है !

अकबरुद्दीन औवेसी :- मोदी में हिम्मत है तो हैदराबाद आ कर हाथ धो कर दिखाए ।

सोनिया गांधी :- गरीब विरोधी सरकार है, जिस के पास साबुन नहीं है वो हाथ कैसे धोएगा ?? इस्तीफ़ा इस्तीफ़ा, संसद नहीं चलने देंगे !

लालू :- कैसे मोदी जबरदस्ती से तानाशाह हो गए हैं, हमारी मर्जी, हम धोएंगे नहीं चाटेंगे ।

मायावती :- साबुन से हाथ धोने से किटाणु मर जाते हैं, झारखण्ड में आदिवासी लोग किटाणुओं को देवता मानते हैं, ये मनुवादी सरकार है, दलितों का अपमान नहीं सहेंगे ।

मीडिया :- शौंच के बाद हाथ धोना क्यों जरूरी है ? क्या यही लोकतंत्र है ? शाम 6 बजे देखिये बड़ी बहस "सवाल धोने का नहीं पर हम शौंच ही क्यों करें ?"

नितीश कुमार :- यह लोकतंत्र पर हमला है, लोगो पर छोड़ देना चाहिए की वो हाथ धोएं या नहीं ?? हम बिहार में हाथ नहीं धोने वालों को 30 % आरक्षण देंगे !

केजरीवाल :- मोदी जी हाथ धोने ही नहीं देते है जी !

दुकानदार मोदी से :- साहब ये बवाल क्यों हो रहा है ?

मोदी :- एक handwash दे यार, इनका तो रोज का ड्रामा है !
 

 

                         अगला जोक......